बलरामपुर:  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ज्ञानेश कुमार ने की जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे। देश भर के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी स्पष्टीकरण किया गया। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया। जिसमें उन्हें वर्तमान मतदाताओं का मिलान राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं से करना था। आयोग ने चुनाव वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक-एक करके बातचीत भी की। यह सम्मेलन 10 सितंबर, 2025 को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन की अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसके दौरान सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पिछले पूर्ण हुए एसआईआर के अनुसार अपने संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या, पिछले एसआईआर की अर्हता तिथि और मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुति दी थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!