

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक जायसवाल को 15वें वित्त की राशि का डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) से फर्जी भुगतान करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। जनपद सीईओ गौरेला ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दीपक जायसवाल ने सहायक लेखाधिकारी के डीएससी का दुरुपयोग करते हुए विभिन्न खातों में राशि स्थानांतरित की।
शिकायतों की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सहायक लेखाधिकारी के प्रोफाइल में बिना अनुमति ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जनरेट कर अनधिकृत लेन-देन किए। यह गंभीर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है।
जनपद सीईओ के मुताबिक दीपक जायसवाल सितंबर 2025 से लगातार अनुपस्थित था। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उसे पद से पृथक करने के साथ ही थाना गौरेला में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






















