
अंबिकापुर।शासकीय हाई स्कूल, घंघरी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्या सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य सरगुजा , विशिष्ट अतिथि रवि पैकरा घंघरी ग्राम के उपसरपंच, एवं विधायक प्रतिनिधि व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, क्षेत्र के बीडीसी भारती राजवाड़े , ग्राम पंचायत घंघरी के सरपंच जानकी बाई मरावी, तथा कंचनपुर एवं बकना खुर्द की सरपंच एवं उपसरपंच तथा अनेकानेक स्थानीयजनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना समस्त अतिथियों द्वारा की गई।मुख्य अतिथि श्रीमती सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की बढ़ती संख्या एवं स्थान की कमी को देखते हुए विद्यालय के भवन निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करेंगी। अंबिकापुर नगर से ग्राम घांग्री का जो संपर्क रास्ता है उसका भी जीणोद्धार करने का आश्वासन दिया। समस्त अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
संस्था की प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समस्त अतिथिगण, ग्रामवासी एवं अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों एवं सत्र 2024–25 की कार्य योजना से अवगत कराया।इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 15 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक था।नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत आकर्षक एवं भावनात्मक तरीके से किया गया। कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के हाथ की छाप दीवार पर लेकर उसे यादगार के रूप में संरक्षित किया गया। बच्चों को तिलक, अभिनंदन, मिठाई तथा नवीन पाठ्यपुस्तकें व गणवेश वितरित की गईं।
शिक्षिका सारिका मिश्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी माधुरी कुजूर द्वारा की गई, मंच व्यवस्था दीपक वर्मा एवं मीना सिदार द्वारा समर्पित भाव से पूर्ण की गई।
इस दौरान संस्था से स्थानांतरित हुए शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।प्रधान पाठक विनय एक्का ने आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया। तत्पश्चात समस्त अतिथिगण, नागरिक, शिक्षकगण एवं संकुल के विद्यार्थी ने नेवता भोज में सहभागिता की।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया था, जहां नवप्रवेशी बच्चों ने अपनी इस विशेष स्मृति को तस्वीरों में संजोया।