रुपेश गुप्ता, सीतापुर। ग्राम राजौटी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं विदाई सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की छाया-चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर किताबें व स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई इस अवसर पर स्कूल परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थितों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया।

इस समारोह में प्राथमिक शाला राजौटी के प्रधानपाठक श्याम प्रसाद गुप्ता  को 43 वर्षों की सेवाओं के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर संकुल स्तरीय सम्मान समारोह के माध्यम से विदाई दी गई। वहीं, पिछले 17 वर्षों से प्राथमिक शाला राजौटी में कार्यरत शिक्षिका मोनिका गुप्ता के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  इंदु तिर्की, ग्राम सरपंच सुखदेव राम भगत, प्रेम गुप्ता,  मीना गुप्ता, सुशील मिश्रा, संतोष सिंह, सुनील शर्मा, अरुण शर्मा,चमरु राम पैंकरा, हेमलता, गिरिजा गुप्ता, जया केरकेट्टा, सुकांति पैंकरा, रोशनी किशपोट्टा, राजू साहू, निरंजन मिंज सहित संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!