रायपुर: राज्य शासन द्वारा जारी “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के अंतर्गत मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सुशासन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय दिया है। नक्सली घटना में अपने पति जोहन नायक को खो देने वाली ग्राम बोरसी, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा निवासी  धर्मीन नायक को शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के तहत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार बम्हनीडीह के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक स्वर्गीयराजेन्द्र भारद्वाज के असमय निधन हो जाने से छत्तीसगढ़ शासन की अनुकंपा नियुक्ति नीति के तहत, स्वर्गीय  भारद्वाज की पत्नी  जानकी बाई भारद्वाज को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय, जांजगीर-चांपा में भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने  धर्मीन नायक एवं  जानकी बाई भारद्वाज को नियुक्ति पत्र सौंपा।  

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!