बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बीते दिवस देर रात लगभग 1 बजे तहसील रामचंद्रपुर के अंतर्गत अंतर्राज्यीय अनिरुद्धपुर नाका पहुंचकर अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटीरत कर्मचारियों को आने वाले समस्त वाहनों की जांच कर रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा नाकों पर चौकसी और अधिक बढ़ाई जाए और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच करें तथा संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन कि सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि शासन के किसान हितैषी नीतियों का लाभ केवल पात्र किसानों को मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी की पारदर्शिता बनाए रखने तथा केवल पंजीकृत व वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं आला अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही अवैध भंडारण एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!