बलरामपुर: जिले में वज्रपात से जनहानि को रोकने और आम नागरिको में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा ने वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन भारत सरकार द्वारा तैयार वज्रपात सुरक्षा रथ बचाव हेतु सावधानियों के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर.एस. लाल मौजुद रहे।

ज्ञात है कि प्रत्येक वर्ष वज्रपात से कई लोगों की आकास्मिक मृत्यु हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को वज्रपात के समय कौन-कौन सी सावधानियां बरती जानी चाहिए, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिन जगहों पर वज्रपात की आशंका सबसे अधिक है वैसे क्षेत्रों में सुरक्षा रथ के जरिये जागरूकता लाई जाएगी। आकाशीय बिजली गिरने के समय विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। नदी, तालाब, जलाश्य आदि में न रहे, जब बिजली कड़के तो घर के भीतर ही रहें, बाहर न निकले और मवेशियों को भी शेड या सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। यदि आप वाहन के अंदर है तो बाहर न निकले सुरक्षित अंदर रहे। बिजली चमकते समय पेड़ के नीचे खड़े ना हो, बिजली की खंभो से दूरी बनाकर रखे, यदि खुले आसमान के नीचे है तो उकड़ू बैठे, ऐड़ियां मिलाकर जमीन से उपर रखे, कानों को हाथो से बंद कर ले। आकाशीय बिजली अलर्ट के लिए आम नागरिक सचेत व दामिनी मोबाईल ऐप का उपयोग करें। ऐप आकाशीय बिजली से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेगी। साथ ही आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए आपातकालीन नंबर 112 पर तत्काल सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!