

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में धान खरीदी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ), एआरसीएस, सीसीबी नोडल अधिकारी सहित जिले के समस्त सहकारी समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी समितियों में टोकन सत्यापन की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही किसानों से धान खरीदी की प्रगति, कुछ किसानों द्वारा अवैध रूप से धान बिक्री के प्रयास, बाहरी लोगों द्वारा अवैध धान खपाने की कोशिशों एवं रकबा समर्पण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हरसंभव प्रयास किया जाए ताकि किसी भी परिस्थिति में अवैध धान की खरीदी या खपत न हो सके। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है।इसके अलावा कलेक्टर ने समितियों में ऑनलाइन एंट्री सही एवं नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।






















