सूरजपुर: कलेक्टर  एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने जिलेवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ दिवाली का पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों का असली अर्थ आपसी सहयोग , प्रेम और सद्भाव में निहित है, इसलिए सभी लोग सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में दीपावली मनाएं।श्री जयवर्धन ने विशेष रूप से बच्चों और युवाओं से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पटाखों के उपयोग में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । साथ ही उन्होंने पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखने को कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, ताकि जिलेवासी खुशी और सुरक्षित वातावरण में त्यौहार का आनंद ले सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!