

अंबिकापुर: कलेक्टर अजीत वसंत बुधवार को विकासखण्ड सीतापुर दौरे में रहे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सम्बन्धी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आमजनों के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ एवं अन्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान एसडीएमश्री राम सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम,तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण–
कलेक्टर श्री वसंत ने इस दौरान एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नायब तहसीलदार कार्यालय सीतापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर राजस्व मामलों फौती, नामांतरण, बंटवारा के लंबित प्रकरणों, आरबीसी 6-4, जाति आय, निवास प्रमाणपत्र के प्रकरणों का जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विवादित प्रकरणों को 75 दिनों में एवं अविवादित प्रकरणों को 45 दिन के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में एक वर्ष पुराने प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएं। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों की सुविधा के लिए कार्यालय में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
धान खरीदी केंद्र व्यवस्था का जायजा लेने गेरसा उपार्जन केंद्र पहुंचे कलेक्टर–
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र गेरसा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में टोकन व्यवस्था, धान उठाव, बारदाना उपलब्धता, रकबा समर्पण, डीओ सहित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यहां बोरियों का तौल करवाकर देखा, बोरी में मानक वजन 40 किलोग्राम से कम धान मात्र 35 किलोग्राम पाए जाने पर उन्होंने समिति प्रबंधक पर नाराजगी जाहिर की तथा नोटिस जारी करने निर्देशित किया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
ऑयल पाम प्लान्टेशन का किया अवलोकन, किसानों से बात कर किया प्रेरित-
कलेक्टर ने सीतापुर दौरे के दौरान सोनतराई में ग्राम सुर के किसानों के आयल पाम प्लांटेशन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने किसानों से बात कर ऑयल पाम खेती के लाभों की जानकारी दी, उन्होंने कृषकों का उत्साहवर्धन करते हुए योजनान्तर्गत अन्य घटकों में मिलने वाला लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी तरह प्रत्येक विकासखण्ड में विभागीय योजनाओं का लाभ लेने वाले 05-05 कृषकों का मॉडल तैयार करें, ताकि ये कृषक अन्य कृषकों को भी योजना का लाभ लेने प्रेरित करें। इससे योजनाओं के विस्तार में सकारात्मक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑयल पॉम में इण्टरक्रॉपिंग 3-4 साल में फल आने तक किसानों को अनुदान के साथ-साथ तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करें। उन्होंने फसल लेने से पूर्व मिट्टी का परीक्षण अवश्य करवाने निर्देशित किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था, दिए आवश्यक निर्देश-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीतापुर
पहुंचकर विद्यालय में बालिकाओं हेतु जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शयनकक्ष, किचन, शौचालय, भवन, परिसर का अवलोकन किया तथा स्वच्छता पर विषेश ध्यान देने के निर्देश दिए। छात्रावास निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा कहा कि विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो। उन्होंने डीएमसी को बच्चों के लिए विद्यालय में टेबल टेनिस कोर्ट हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देशित किया।
सीएचसी सीतापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा-
इस दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने
ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, जनरल वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, आपातकालीन कक्ष आदि में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सीएचसी में एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था करने निर्देशित किया। वहीं संसाधनों एवं चिकित्सकीय उपकरणों की जानकारी लेते हुए उन्होंने डेंटल चेयर एवं एक्स-रे मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर आवश्यक सुविधाओं का भी अवलोकन किया तथा बच्चों के लिए खिलौनों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी का नवीनीकरण किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने कहा। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से प्रसव के बाद मिलने वाली सहायता राशि समय पर दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें, मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।






















