

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने धान उपार्जन केंद्र बलरामपुर का निरीक्षण किया और धान खरीदी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने बलरामपुर के धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत चल रही धान खरीदी प्रक्रिया का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में किसानों के पंजीयन, टोकन, धान की गुणवत्ता परीक्षण, तौलाई, डेनेज आदि की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारू रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केंद्र में किसानों से भी चर्चा कर खरीदी प्रक्रिया, टोकन व्यवस्था एवं सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक, तौल कर्मी, हमाल दल तथा उपार्जन केंद्र के अन्य कर्मचारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य करने और धान की गुणवत्ता परीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी एवं भंडारण से संबंधित सभी गतिविधियों की सतत निगरानी रखने पर जोर दिया।
गौरतलब है कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी उपार्जन केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी किसान को कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।






















