

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने अवैध पट्टों के आधार पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज अनावेदकों के नाम विलोपित कर विभिन्न प्रकरणों में कुल 5.764 हेक्टेयर भूमि पूर्ववत शासकीय मद में दर्ज करने का आदेश पारित किया है। जारी आदेश के अनुसार, चार राजस्व प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरीया ने जानकारी दी है कि ग्राम सुखरी, नवाडीहकला और खजूरियाडीह के कुल चार प्रकरणों में भूमियों के अवैध पट्टे निरस्त कर संबंधित अनावेदकों के नाम विलोपित किए गए हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद इन भूमियों को शासकीय मद में दर्ज कर लिया गया है, जिससे सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






















