


सूरजपुर: कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल संपादन हेतु कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय सीएमओ गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक पहुंच बनाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे।
कलेक्टर ने अभियान को लेकर जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने की बात कही। ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को दवा का सेवन कराया जा सके, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कलैंडर अधारित कार्ययोजना बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधितों को दिये गये। प्रत्येक पात्र व्यक्ती दवा का सेवन करे यह सुनिश्चित करने के लिये इसका वृहद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने व मुनादी कराने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। इसके साथ ही विद्यालयों में भी फाइलेरिया को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा लोगों को खिलाई जाएगी।इसके तहत दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति दवा सेवन से बाहर रखे जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर ने क्रमवार सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कनेक्ट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद, आपार आईडी के अद्ययतन स्थिति इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही सम्पूर्णता अभियान 2.0 को लेकर भी चर्चा की गई। जिले में प्रतापपुर ब्लॉक में सम्पूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम 28 जनवरी को मंगल भवन प्रतापपुर में आयोजित किया जाना है। जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
समय सीमा बैठक के पश्चात् जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक भी संपन्न हुई। जिसमें जिले मे उद्योगो की स्थापना, निवेश की स्थिति व लंबित प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। बैठक में विकसित व अविकसित अद्योगिक क्षेत्र एवं उनके भविष्य की संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने हेतु समिति द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गये। कलेक्टर ने अविकसित औद्योगिक क्षेत्रो के विकास हेतु भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए समिति को प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में डीएफओ डीपी साहू, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।































