
*समय सीमा की बैठक में आदि कर्मयोगी योजना को लेकर की गई चर्चा*
*-*
*-प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से लोगो को जोड़ने के लिये करें वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार: कलेक्टर*
*सूरजपुर/07 अक्टूबर 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में रखी गई थी। समय सीमा की बैठक में आदि कर्मयोगी अंतर्गत तैयार किये जा रहे विलेज एक्शन प्लान को लेकर वृहद चर्चा की गई। जिसमें गांव की मूलभूत आवश्यकताओं को चिह्नित करते हुए समावेशी विलेज एक्शन प्लान निर्धारित करने हेतु संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने दिए। उन्होने कहा 2030 तक इन विलेज एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जाना है, इसलिए आवश्यक है कि विलेज एक्शन प्लान के तहत बनने वाली कार्य योजना में ग्राम विकास को लेकर सभी बुनियादी बातों का समावेश हो। विदित हो कि ग्राम सभा के अनुमोदन के उपरांत प्रस्तावों को आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, जिसमें मांग के स्वरूप ठोस कदम उठाये जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आदि कर्मयोगी के तहत होने वाले कार्य की अद्यतन जानकारी ऑफिशियल पोर्टल में निर्धारित समय सीमा में इंद्राज कराने के निर्देश संबंधितो को दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अद्यतन स्थिति के संबंध मे जानकारी ली गई। योजना का लाभ जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सकें इस हेतु उन्होने योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ, सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने वाले वेण्डर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स व बैंकर्स के साथ एक संयुक्त बैठक के निर्देश दिए ताकि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ने से प्रोत्साहित हो।
इसके साथ ही क्रमबद्ध शासकीय योजनाओं एवं विभागीय कार्य की समीक्षा की गई, मुख्यमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीएमओ पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन और समय सीमा के तहत प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए इनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






















