

सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन ने सूरजपुर जिले के सेकेंडरी स्तर के 10 छात्रों एवं एलिमेंट्री स्तर के 10 छात्रों कुल 20 छात्रों को हरी झंडी दिखा कर राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के शैक्षणिक भ्रमण हेतु सुरक्षा का निर्देश देते हुए दल को शुभकामना देकर रवाना किया। विदित हो कि समग्र शिक्षा द्वारा छात्रों में विज्ञान की समझ, माइथोलॉजी एवं वैज्ञानिकता में फर्क करने, वैज्ञानिक सोच तथा नवाचार को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय विरासत से परिचित होने के लिए प्रतिवर्ष छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में सूरजपुर के चयनित छात्र राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर, सूर्य मंदिर कोणार्क, नंदनकानन वन एवं समुद्र तटीय भ्रमण के लिए नोडल अधिकारी शोभनाथ चौबे, गाइड शिक्षक/शिक्षिका महेश दोहरे, हर्ष नारायण शर्मा, रेखा दोहरे, अजय उपाध्याय के साथ आज रवाना हुए। संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने छात्रों को पेन, नोटबुक प्रदाय कर तथ्यात्मक स्मरण नोट करने को कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर अजय कुमार मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक मनोज कुमार साहू उपस्थित थे।






















