
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में 08 मई 2025 को पीईटी एवं पीपीएचटी 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत पीईटी की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2ः00 बजे से 05ः15 तक पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित की गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रवि कुमार भोजवानी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य नन्द कुमार देवांगन मोबाईल नम्बर 99779-20198 को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर मोबाईल नम्बर 80855-81140 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें सहायक संचालक पंचायत स्टेला खलखो मोबाईल नम्बर 75873-42046 को दल प्रभारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया मोबाईल नम्बर 83197-78709 एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती आशा रानी टोप्पो मोबाईल नम्बर 98261-32327 को सदस्य नियुक्त किया गया है।