अम्बिकापुर:  कलेक्टर विलास भोसकर ने आज  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए शिक्षा व्यवस्था, संसाधनों और विद्यालय की सुविधाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, शिक्षक व्यवस्था एवं संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बच्चों ने विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कराया। बच्चों की मांग पर कलेक्टर ने तत्काल समाधान की पहल की।

कलेक्टर श्री भोसकर ने विद्यालय में बिजली की समस्या का संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत सीईओ को इसे शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में फर्नीचर की कमी को देखते हुए 50 डेस्क-बेंच की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। साथ ही कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की आवश्यकता पर जोर देते हुए विद्यालय प्रबंधन को शीघ्र ब्लैक बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर माहौल और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने को कहा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!