अंबिकापुर: आ.जा. सेवा सह. समिति मर्या. केरजू के तत्कालीन प्रबंधक स्व. दिनेश गुप्ता  एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. पेटला के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध 05 गांव केरजू, कुनमेरा, ढोढांगाव, बंशीपुर एवं हरदीसांड़ के 131 किसानों द्वारा उनके बिना सहमति, बिना पास बुक, बिना आहरण पर्ची के ऋण की राशि आहरण करने की शिकायत की जांच हेतु कलेक्टर  अजीत वसंत ने जांच दल का गठन किया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर  राम सिंह ठाकुर अध्यक्ष होंगे। वहीं लीड बैंक मैनेजर अम्बिकापुर  दिपेन्द्र यादव, कार्यालय कोषालय अधिकारी के सहायक लेखा अधिकारी  मनोज शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय मर्या. बैंक के प्रभारी मुख्य लेखापाल श्री आनंद सिंह एवं कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक दीपक कुमार पटेल सदस्य होंगे। जांच दल द्वारा शिकायत की तथ्यात्मक जांच कर जांच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर कलेक्टर सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!