

सूरजपुर: कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा शनिवार को तहसील भैयाथान का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत आने वाली तहसील भैयाथान में कुल 44 नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इनमें से 25 मतदाताओं की सुनवाई पूरी की गई। शेष मतदाताओं की सुनवाई के लिए 05 जनवरी 2026 की तिथि निर्धारित की गई है। सुनवाई में संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) भी उपस्थित रहे।सुनवाई के दौरान प्राप्त दस्तावेजों को परीक्षण के लिए संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया गया है। नो-मैपिंग मतदाताओं के मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एसआईआर समीक्षा की और उपस्थित संबंधितों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।






















