
बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र को दौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर जांच की। कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सक से संस्थागत प्रसव की भी जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत प्रसव संस्था में ही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तत्पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय डौरा-कोचली का भी आकस्मिक निरीक्षण उन्होंने अधिवक्ता कक्ष, आवक/जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।