अम्बिकापुर: कलेक्टर  विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने आज मैनपाट क्षेत्र का दौरा कर वहां संचालित शासकीय योजनाओं, शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकान एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक छात्रावास, मिडिल स्कूल कमलेश्वरपुर, प्राथमिक शाला कोरवा पारा, प्राथमिक शाला कण्ड राजा, पीडीएस दुकान कुनिया, पीएम जनमन के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, घरोघाट एवं मल्टीपरपज सेंटर का जायजा लिया।

शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष जोर

विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से गणित के पहाड़े एवं अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों का पठन करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर उन्होंने शिक्षकों की सराहना की तथा नियमित उपस्थिति और पढ़ाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

छात्रावास एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन

कलेक्टर ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान बेड, बेडशीट, नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई आदि की जानकारी ली एवं अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच कर निर्धारित मीनू अनुसार पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

मल्टीपरपज सेंटर के शीघ्र निर्माण के निर्देश

श्री भोसकर ने पहाड़ी कोरवा बहुल क्षेत्र कोरवा पारा में पीएम जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन मल्टीपरपज सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि कोरवा समुदाय के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी की एकीकृत सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालय से वंचित बच्चों को चिन्हांकित कर स्कूल आने हेतु प्रेरित करें।

पीडीएस दुकान में हितग्राहियों से संवाद

निरीक्षण के दौरान पीडीएस दुकान कुनिया में कलेक्टर ने हितग्राहियों से चावल, चना, शक्कर, नमक की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सामग्री समय पर हितग्राहियों को प्राप्त हो। साथ ही पोस मशीन की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण दौरे में एसडीएम  डी एस यूईके., तहसीलदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग  ललित शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  जे.आर प्रधान, सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा, खाद्य अधिकारी एस.बी. कामटे, जनपद सीईओ  कुबेर सिंह उरेटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!