कोरबा:  कलेक्टर अजीत वसंत की अंततः कोरबा से विदाई हो ही गई। मंगलवार को राज्य शासन ने आदेश जारी कर अजीत वसंत को सरगुजा भेज दिया।

आपको बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कलेक्टर कोरबा अजीत वसंत को हटाने की मांग की थी। पिछले सप्ताह उनकी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव से भेंट हुई थी और उन्होंने शीघ्र कलेक्टर का तबादला हो जाने का वायदा किया था। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष का वायदा अजीत वसंत के तबादले के रूप में मूर्त होकर सामने आया।

आपको बता दें कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर सीबीआई जांच की खबर भी सामने आई है। इस स्थिति में भी अजीत वसंत को सरगुजा जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ करने के आदेश से स्पष्ट हो जाता है कि पिछले दरवाजे से भाजपा सरकार का कोई प्रभावी नेता अथवा प्रभावशाली अधिकारी अजीत वसंत को संरक्षण दे रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!