

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. रायपुर सहित सभी जिलों में पिछले 6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से लेकर 5 डिग्री तक बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. वहीं अगले दो दिन मौसम सामान्य रहेगा.
छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत
रायपुर और बिलासपुर समेत अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य है. ये सिलसिला अगले दो दिन तक ऐसा ही रहेगा. यह मौसम विभाग का कहना है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रहा. दोनों टेम्प्रेचरों में कोई घट-बढ़ नहीं देखी गई.
दो दिन बाद सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है यानी ठंड थोड़ी बढ़ सकती है।
अम्बिकापुर सबसे ठंडा रहा
सोमवार को अम्बिकापुर सबसे ठंडा रहा. जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो दंतेवाड़ा में दिन का पारा 31.7 डिग्री रहा, जो प्रदेश में किसी शहर का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 नवंबर को आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सुबह और रात में हल्की ठंड और दिन में सामान्य मौसम महसूस होगा.






















