

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में अवैध कारोबार पर सख्ती के निर्देशों के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चौकी बसदेई पुलिस ने चोरी के कोयले के परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही बिना नंबर ट्रैक्टर सहित करीब 2 टन पत्थर कोयला जब्त किया गया है।
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 23 जनवरी 2026 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुसमुसी की ओर से एक जोन डियर ट्रैक्टर बिना नंबर के अवैध रूप से चोरी का पत्थर कोयला लोड कर ग्राम रगदा की ओर आ रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसदेई पुलिस ने ग्राम रगदा में घेराबंदी कर कुसमुसी की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को रोकवाया। जांच के दौरान ट्रैक्टर में पत्थर कोयला लोड पाया गया। ट्रैक्टर चालक बेला राजवाड़े पिता राय उम्र 31 वर्ष एवं संजय राजवाड़े पिता सरजू प्रसाद उम्र 24 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम रगदा, से कोयला संबंधी वैध दस्तावेज की मांग की गई, किंतु वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।कोयले के चोरी का पूर्ण संदेह होने पर पुलिस ने धारा 35(1-घ)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 2 टन पत्थर कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपये है, तथा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भास्करपारा ओपन कास्ट माइंस से कोयला चोरी कर उसे बिक्री के उद्देश्य से ला रहे थे।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह एवं पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।






















