
चंचल सिंह
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव क्षेत्र में एटक यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने भटगांव क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में रैली के माध्यम से सीएमडी बिलासपुर के नाम महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्रमुख रूप से ठेका श्रमिकों को एचपीसी वेतन , मेडिकल सुविधा, वेतन पर्ची, मासिक वेतन भुगतान , कानून अनुसार छुट्टी, ठेका श्रमिकों के लिए कंपनी का आवास एवं उनके बच्चों को कंपनी के स्कूल में नामांकन सुविधा, महिला ठेका श्रमिकों को मातृत्व छुट्टी का लाभ , सीएमपीएफ ,पेंशन की कटौती का विवरण की जानकारी के साथ, एमडीओ में कार्यरत श्रमिकों के निरीक्षण हेतु प्रबंधन और यूनियन की द्विपक्षी समिति बनाने की मांग किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय अध्यक्ष कौशलप्रसाद , क्षेत्रीय सचिव मनोज पांडे , अखलाक खान , प्रेमचंद सांडे, पुष्पराज सिंह , कुंजबिहारी यादव, शिवनाथराजवाड़े , आकाश विश्वकर्मा , रामचरणसूर्यवंशी, कलेश्वर रजवाड़े , भार्गव पटेल , पीआर परस्ते, महेंद्रसिंह , नरेंद्र श्रीवास्तव , अनूप राय , हसन आलम , सुर्यपालसिंह सक्रिय रहे।