

लखनपुर। प्रिंस सोनी: नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को लगातार लाभ मिल रहा है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी द्वारा आवास निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता, प्रगति और नियमानुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं हितग्राहियों को दिए। नगर पंचायत लखनपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अब तक कुल 18 हितग्राहियों को 8.81 लाख रुपयेकी राशि का भुगतान किया जा चुका है।वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 03 हितग्राहियों को 1.89 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा आगामी 05 हितग्राहियों के बिल डीडीओ में प्रेषित कर दिए गए हैं, जिनका भुगतान शीघ्र किया जाएगा।
सीएमओ श्री चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण के समस्त बीएलसी आवासों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का नियमानुसार कार्य पूर्ण होने पर शत-प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत में हितग्राहियों के लिए अनुदान राशि की किसी प्रकार की कमी नहीं है।
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा योजना को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से लागू करते हुए पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।






















