

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्राप्त हो, ताकि राष्ट्र को उनका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहे।
सीएम योगी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन साधना में उतारने वाले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके अद्वितीय पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और कर्मनिष्ठा ने देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है, ताकि देश को लगातार उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और विदेश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिना जाता है। उनके जन्मदिन पर देशभर में सेवा-पखवाड़ा और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।





















