सीएम विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री, यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश आकर्षित करना, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नए अवसर तलाशना है।

निवेश और विकास पर फोकस

सीएम सचिवालय के अनुसार, इस विदेश दौरे में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी रहेंगे। टीम का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को निवेशकों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाए।

कार्यक्रम का शेड्यूल

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम साय 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। वहां वे कुछ अहम बैठकों में शामिल होंगे और फिर शाम को जापान रवाना होंगे। जापान में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका दौरा दक्षिण कोरिया में भी जारी रहेगा, जहां वे टेक्नोलॉजी और औद्योगिक सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे।

राज्य के लिए बड़ा अवसर

यह विदेश दौरा छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस यात्रा से नए निवेशक और साझेदार जुड़ते हैं, तो प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!