रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने समाज के आगामी दो महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारी साझा की और मुख्यमंत्री को इनमें शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि समाज की ओर से 27 दिसंबर 2025 को दुर्ग के पुलगांव में सामाजिक सम्मेलन एवं शक्ति दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 20 जनवरी 2026 को रायपुर में क्रांतिकारी अमर शहीद गेंद सिंह जी के 201वीं शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोनों आयोजन समाज की सांस्कृतिक पहचान, ऐतिहासिक विरासत और युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हल्बा-हल्बी समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सांस्कृतिक धरोहर और गौरवशाली इतिहास छत्तीसगढ़ की समृद्ध पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने दोनों आयोजनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और प्रेरणा का मजबूत माध्यम हैं।

मुलाकात के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य महेश गागड़ा, डॉ. देवेंद्र महला, गिरिवर ठाकुर, हृदय राम कोसमा और मिथीर राम सलेंद्र सहित कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इन दोनों आयोजनों में शामिल होकर समाज को सम्मानित करने का निवेदन किया।

हल्बा-हल्बी समाज की यह पहल प्रदेश में सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक समरसता को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!