रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को GST 2.0 पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और 11 सालों में ही भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। अब लक्ष्य तीसरे स्थान पर पहुंचकर भारत को विश्व महाशक्ति बनाने का है। इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सांसद संतोष पांडेय भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 17 तरह के टैक्स लगते थे, जिससे टैक्स पर टैक्स देना पड़ता था। पीएम मोदी ने “एक देश, एक टैक्स” की अवधारणा को जमीन पर उतारा और GST लागू कर टैक्स प्रणाली को सरल बनाया। इसके चलते उद्योगों, व्यापारियों और आम लोगों को सीधा लाभ मिला है।

किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

सीएम साय ने कहा कि कृषि यंत्रों पर GST घटने से किसानों की लागत कम होगी और खेती आसान होगी। उन्होंने बताया कि GST सुधारों से स्वास्थ्य सेवाएं, जीवन बीमा और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भी कीमतें कम होंगी। किसानों के लिए यह रिफॉर्म किसी वरदान से कम नहीं है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!