रायपुर/कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे शनिवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और ₹90 करोड़ से अधिक की लागत वाले 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 12 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज राज्य के सामाजिक ढांचे की मजबूत कड़ी है। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिले। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का गठन किया है, ताकि समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। आने वाले समय में पिछड़ा वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के नए अवसर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के सभी जिलों में समाज भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सामाजिक एकता और सहयोग को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज प्रदेश के विकास की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं में अपार प्रतिभा है और राज्य सरकार रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेष योजनाएं लागू कर रही है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग हितैषी नीतियों की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!