रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पीएचक्यू विभाग की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ को नए साइबर थानों की सौगात दी। उन्होंने इन थानों का वर्चुअल लोकार्पण किया और राज्य में साइबर अपराध से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने डीजी कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चाओं के आधार पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साइबर अपराध की रोकथाम और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए साइबर थाने आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों से लैस हों, ताकि राज्य के नागरिकों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं मिल सकें।

साइबर थानों के वर्चुअल लोकार्पण से राज्य में साइबर अपराधों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी। इसके साथ ही आम जनता के लिए शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और अधिक सरल और सुलभ हो जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!