CG News: CM विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं. इसी को लेकर सोमवार को भारत मंडपम में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए. वहीं आज CM साय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक इन्वेस्टर कनेक्ट में शामिल होंगे.

इसके बाद दोपहर 2:15 से 4:15 छत्तीसगढ़ टूरिज्म इन्वेस्टर कनेक्ट में शिरकत करेंगे. वहीं पर्यटन केंद्र की दृष्टि से भी ये इन्वेस्टर कनेक्ट महत्वपूर्ण है. वहीं शाम 5 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए CM साय

बता दें कि सोमवार को भारत मंडपम में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए. जहां भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपराओं का शानदार प्रदर्शन हुआ. मुख्यमंत्री साय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. व्यापार मेले में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य और लोक-संस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जोश, ऊर्जा और आनंद भर दिया.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!