रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को ग्वालियर में निजी कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर महत्वपूर्ण बयान दिया। CM साय ने कहा कि “हमारे दो साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद थी, जिसे हम समाप्त करने में सफल हुए हैं। हमारे जवानों के अदम्य साहस और सरकार के निरंतर प्रयासों से नक्सलवाद अब अंतिम सांस ले रहा है।”

सीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा। इस दिशा में स्पष्ट प्रगति दिखाई दे रही है। विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र, जो वर्षों से विकास की मुख्यधारा से अछूता रहा, वहां अब विकास की गंगा बह रही है।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में CM साय ने राज्य में जमीन के गाइडलाइन रेट में बढ़ोतरी और भगवान राम की मूर्ति को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ माहौल बनाया जा रहा है। थोड़ा बहुत कुछ होगा भी तो उसका समाधान हो जाएगा।”

छत्तीसगढ़ नक्सलवाद पर विजय और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ, CM साय ने यह साफ कर दिया कि राज्य सरकार सुरक्षा और विकास के मामलों में पूरी तरह सक्रिय है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!