रायगढ़। सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ दौरा आज जिले के लिए खास होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे बोईरदादर स्थित गोवर्धनपुर रोड पर आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। कंवर समाज के इस भव्य आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री 30 लाख रुपये की लागत से बने नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह भवन लंबे समय से समाज की प्रमुख मांगों में शामिल था, जिसे पूरा होते देख स्थानीय समुदाय में उत्साह देखा जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय करेंगे, जो कंवर समाज के बड़े चेहरे माने जाते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल्या साय, भरत साय, अनंतराम पैंकरा, स्वधा साय और शांता साय उपस्थित रहेंगे। इन सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी से आयोजन का महत्व और बढ़ जाएगा।

इस सम्मेलन में सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, रायपुर और ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से कंवर समाज के राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। इसके अलावा आम नागरिकों की भी भारी उपस्थिति रहने की संभावना है, जिससे कार्यक्रम एक बड़े सामाजिक उत्सव का रूप लेगा।

सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ दौरा कंवर समाज के विकास और उनकी लंबित मांगों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। समाज को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की पहलें निरंतर जारी रहेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!