रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर अंचल में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में बस्तर का सतत विकास हमेशा अग्रणी रहा है और इन्वेस्टर कनेक्ट इसी संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर तक निवेश संभावनाओं और रोजगार अवसरों को व्यापक रूप से पहुँचाया जाएगा। इस दौरान 1000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में 200 से अधिक निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे। साथ ही पर्यटन परियोजनाओं पर 45% तक की सब्सिडी उपलब्ध होगी।

एससी/एसटी और नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। नक्सल प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त 10% सब्सिडी मिलेगी। आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देने पर वेतन में 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अब तक छत्तीसगढ़ को 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

बस्तर में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
इन्वेस्टर कनेक्ट न केवल बस्तर में नए उद्योग और रोजगार के अवसर खोलेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि विकास का लाभ सीधे स्थानीय समुदायों तक पहुँचे। स्थानीय लोग इस प्रगति यात्रा के सक्रिय भागीदार बनेंगे और आर्थिक वृद्धि का सकारात्मक प्रभाव सीधे उनकी जीवन-शैली में दिखाई देगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!