कोरबा : के कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कपड़ा कारोबारी जुगल अग्रवाल की लाश राधासागर तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार, जुगल अग्रवाल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। इस दौरान वह तालाब में हाथ-पैर धोने गए और अचानक फिसलकर पानी में गिर गए। पास मौजूद बच्चों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान

मृतक जुगल अग्रवाल, कटघोरा के निवासी और कपड़ा व्यवसायी थे। वे अंबिकापुर–कटघोरा मुख्य मार्ग पर जुगल क्लॉथ स्टोर नाम से दुकान चलाते थे। उनकी मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस की कार्रवाई

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। उन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!