
बलरामपुर: बलरामपुर के डूमरखी ढाबा से पहले एक नाले पर बने पुल के टर्निंग पॉइंट पर क्लींकर लोडेड ट्रक हादसे का शिकार हो गया। रायपुर से औरंगाबाद जा रहा यह ट्रक पुल में फंसने से बाल-बाल बचा। घटना के बाद क्षेत्र में आवागमन चालू है, और ट्रक को निकालने के प्रयास जारी हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बिजली के खंभे को नुकसान, बड़ा हादसा टला
हादसे के दौरान ट्रक की ठोकर से 11,000 वोल्ट का बिजली प्रवाहित खंभा टूट गया। बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी, लेकिन रात में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी टल गई। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है।
पुल के टर्निंग पॉइंट पर हादसा
घटना पुल के टर्निंग पॉइंट पर हुई, जहां भारी वाहनों के लिए पहले से ही स्थिति चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। फिलहाल जसप्रीत सिंह सैनी, अमित मिंज के साथ यातायात की टीम बहाल करने में जुटी है।