

बलरामपुर/राजपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय राजपुर में शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना तथा गाँव एवं नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने हेतु प्रेरित करना था।
रैली की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण से हुई और बुढ़ाबगीचा मार्ग होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिन पर स्वच्छता को लेकर जागरूक करने वाले नारे लिखे थे।
रैली में शामिल छात्रों और स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ सामूहिक नारे लगाते हुए स्थानीय नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। इससे क्षेत्र के लोगों में भी स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है, और यदि हर व्यक्ति अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दे तो पूरा समाज स्वस्थ और सुंदर बन सकता है।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को यह भी बताया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने से पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी रैलियां समाज को प्रेरित करती हैं और स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप देती हैं। स्थानीय लोगों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ मिलकर स्वच्छता की शपथ ली।






















