

बलरामपुर: चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा विकासखण्ड राजपुर के बरियों रोड किनारे मिली अज्ञात नवजात बालिका को बाल कल्याण समिति बलरामपुर में पेश गया था। वर्तमान में अज्ञात नवजात बालिका के उचित देखभाल हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी, तिवारी कालोनी संगम चौक, जिला जशपुर में अस्थाई रूप से रखा गया है। उपरोक्त नवजात बालिका के संबंध में किसी को कोई दावा-आपत्ति हो तो 07 दिवस के भीतर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।






















