बलरामपुर/अंबिकापुर।एनएच 343 अंबिकापुर से पस्ता और बलरामपुर से रामानुजगंज तक जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। अंबिकापुर से पस्ता महान नदी तक सड़क बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। सड़क दुर्घटनाएं में कई लोंगो की मौत हो चुकी है इसके बाद भी विभाग को ध्यान नहीं है। जिम्मेदार विभाग बेपरवाह बना हुआ हैं। स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर बोले सड़क पर क्षमता से अधिक ओवर लोड वाहन चलने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, यह यातायात विभाग की देन है।

अंबिकापुर से रामानुजंगज तक सड़क पर मंत्री, विधायक, अफसर व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 30 से 35 लाख रुपए वाले वाहन में चलते है इसलिए उन्हें जर्क का एहसास नहीं होता। बारिश होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। एनएच 343 अंबिकापुर रामानुजगंज नाका से रामाजुनगंज तक पेंच रिपेयरिंग कार्य ठेकेदारों के द्वारा निम्नस्तर का कराया गया था। पेंच रिपेयरिंग सड़क बनते के साथ उखंडना चालू हो गया था आज सड़क बड़े-बड़े गड्डों में तब्दील हो गई है। अफ़सर और एनएच विभाग के अधिकारी -कर्मचारी मौन बैठ मौत के आंकड़े गिन रहे है। विभाग के द्वारा किसी प्रकार की पहल नही की जा रही है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

राहगीरों ने बताया कि बलरामपुर यातायात विभाग के अधिकारी को राजनीतिक प्रभाव के कारण कई प्रभार सौंपा गया है। यातायात कार्यालय के सामने से ओवर लोड वाहन सड़क पर बेधड़क दौड़ रहा है। मगर यातायात विभाग कार्रवाई के नाम पर शून्य है। कार्रवाई मात्र बाइक चालक और पिकअप चालकों पर दिखावे के लिए की जा रही है। राहगीरों ने कहा कि ऐसे यातायात विभाग के अधिकारी को तत्काल हटाना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!