ओवरलोड क्रशर गिट्टी के कारण ककना से कल्याणपुर पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

अंबिकापुर/बलरामपुर/राजपुर।छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होते ही जहां एक ओर गर्मी से राहत की उम्मीद थी, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की दुर्दशा उजागर कर दी है। इस मार्ग पर चलना अब जोखिमों से भर गया है।अंबिकापुर से पस्ता के तक अब गड्ढों के कारण सड़क कम और दलदल ज्यादा नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अब “गड्ढों में सड़क खोजने” की स्थिति में पहुंच चुकी है। काफी जोर आजमाइश और मशक्कत के बाद एनएच विभाग जागा भी था तो सिर्फ खानापूर्ति कर बरसात की तैयारी पूरी कर ली गई। विभाग के द्वारा सड़कों के बड़े बड़े गड्ढों पर मिट्टी और क्रेशर डस्ट और गिट्टी डाल दिया गया जो शुरुआती बारिश में ही धूल गई, गुणवत्ता और दीर्घकालिक स्थायित्व को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई थी जिससे सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। अब वाहन चालकों के द्वारा सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क ढूंढी जा रही है। सड़क की इस बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय जनता और वाहन चालकों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब तक किसी बड़े जनप्रतिनिधि या अधिकारी के वाहन को नुकसान नहीं होता, तब तक विभाग कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाता।

एनएच विभाग की बरसात की तैयारी शुरुआती बारिश में ही धुली

एनएच विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत और राहत कार्य के तहत किए गए कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग ने गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी, क्रशर डस्ट और गिट्टी का प्रयोग तो कर लिया, लेकिन गुणवत्ता और दीर्घकालिक स्थायित्व को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह खानापूर्ति मात्र है, क्योंकि यह अस्थायी उपाय शुरुआती बारिश में ही बह गई और इससे जहां सड़कें फिर से खराब हो गई।दोपहिया चालकों ने बताया किर बारिश में सड़क फिसलनभरी हो गई है और बड़े बड़े गड्ढों के वजह से रस्ते पर चलना बहुत मुश्किल हो चुका है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है और उनके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने विभाग की इस कार्यप्रणाली को ‘कागजी मरम्मत’ बताया है।

गागर और गेउर नदी पुलिया जर्जर, नहीं है रेलिंग, कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

गागर और गेउर नदी का पुलिया काफी पुराना और जर्जर हो चुका हैं,  बड़े बड़े गड्ढों से अवागमन तो मुश्किल हुआ ही है साथ ही पुलिया में रेलिंग आधी टूट पड़ी है, रेलिंग नहीं होने के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। एक तो बड़े बड़े गड्ढे ऊपर से धुल और अंधेरे से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को प्रतिदिन जान हथेली पर रखकर गुजरना पड़ रहा है।

अंबिकापुर शंकरघाट से पस्ता और बलरामपुर से रामानुजगंज तक सड़क हुआ गड्ढों में तब्दील

अंबिकापुर शंकरघाट से पस्ता, बलरामपुर से रामानुजगंज तक, राजपुर गेउर नदी किनारे, झींगों से भेड़ाघाट, परसागुड़ी, परसा से शंकरघाट तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। वाहनों के चक्के गड्ढे में घुस रहे है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है साथ ही वाहनों में भी टूट फूट के कारण नुकसान हो रहा है। इसके जिम्मेदार कौन हैं अफ़सर या एनएच विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शांत बैठ मौत के आंकड़े गिन रहे है।

ओवरलोड क्रशर गिट्टी के कारण ककना से कल्याणपुर पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

अंबिकापुर शंकरघाट से पस्ता, बलरामपुर से रामानुजगंज तक एनएच 343 गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, छोटे वाहन चालक ककना से कल्याणपुर होते हुए अंबिकापुर जाते है। सड़क पर ओवरलोड क्रशर गिट्टी हाइवा वाहन चलने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। करीब एक महीने पहले युवक कांग्रेस व कांग्रेसियों ने ओवरलोडिंग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया था। एसडीएम व तहसीलदार के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ था।मौके पर बरियों पुलिस और पीएमजीएसवाई वालों को बुलवाकर ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंधित बोर्ड लगाया गया था। इससे बाद भी ओवरलोड क्रशर गिट्टी हाइवा वाहनों का चलना बंद नही हुआ।

राजपुर एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाएगी, नही मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!