लखनपुर/ प्रिंस सोनी: बस्तर संभाग के जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा क्षेत्र के दो होनहार खिलाड़ियों सोनम सिंह और श्रेयस राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिजनों, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ग्राम सिरकोतगा, लखनपुर निवासी श्रेयस राय, सत्येंद्र राय के पुत्र एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान व सेवानिवृत्त शिक्षक ऋषि मुनि राय के पौत्र हैं। श्रेयस ने रेसलिंग (फ्री स्टाइल U-69 किलोग्राम) में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है।

वहीं दूसरी ओर, सोनम सिंह ने एथलेटिक्स के डिस्कस-थ्रो (U-17) वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर DAV नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है, जो नई दिल्ली में आयोजित होगी। उनके प्रदर्शन ने सरगुजा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर सरगुजा सांसद चिन्ता मणि महाराज ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। सांसद महाराज ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने दोनों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

क्षेत्रवासियों ने भी दोनों विजेता खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!