बलरामपुर/राजपुर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस ख़ास मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। तत्पश्चात् बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अब तक की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विजेता प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षकों के द्वारा गायन व नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप ही कल के भारत बनेंगे। बाल दिवस मुख्यतः आपकी शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक दिवस है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!