बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत सोशल मीडिया में माल वाहक वाहन मैजिक छोटा हाथी में सवारी व बच्चों को वैन के पीछे लटका कर ले जाने की वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने बताया कि माल वाहक मैजिक छोटा हाथी यूपी 64 एटी 64 28 के वाहन स्वामी जवाहिर रजक पिता लक्ष्मण रजक निवासी ग्राम धवनी थाना सनावाल के खिलाफ यातायात नियम के तहत माल वाहक वाहन से सवारी ले जाना पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा  66/192 (A-1सी) अंतर्गत 5000 रूपए का चालानी कार्यवाही कर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करे, मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहने, चारपहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही 1 अक्टूबर, 2025 से जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया गया है इस अभियान का उद्देश्य जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करना तथा लोगों को सुरक्षित यातायात संबंधी सुविधाएं देना है। सुरक्षित यातायात सुविधाएं देने के लिए आम लोगों को अलग अलग माध्यमों से जागरूक भी कर रहे हैं। आम लोगों को इस मुहिम में पुलिस, शासन-प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। अगर आप सभी हमारा इस मुहिम में सहयोग करेंगे तो निश्चित ही आने वाले समय में बलरामपुर जिले में यातायात सड़क दुर्घटनाओं रोकने एवं उनमें कमी लाने में हम जरूर सफल होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!