बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-पतरातू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन हुआ। चयनित बाल कैबिनेट ने शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनकर ख़ुद को गौरन्वित महसूस किया। ग़ौरतलब है कि प्राचार्य आशुतोष झा एवं समस्त शिक्षकों की मौज़ूदगी में नवगठित बाल कैबिनेट सदस्यों को पद, गरिमा एवं निष्ठाभाव का शपथ दिलाया गया। कक्षा-12वीं से मोहम्मद तफ़सीर आलम और पल्लवी यादव क्रमशः शाला नायक एंव शाला नायिका के रूप में चुने गए। इसके साथ ही उप-शाला नायक शिवांश अग्रवाल और उप-शाला नायिका ओजस्वी त्रिपाठी बनाए गए । जहाँ कक्षा-11वीं से आयुष गुप्ता और ज्योति यादव को प्रार्थना कैप्टन, मुकेश यादव और अनुष्का सिंह को सांस्कृतिक कैप्टन, आर्यन कश्यप और साक्षी भगत को स्पोर्ट्स कैप्टन की ज़िम्मेदारी दी गई ।

वहीं सेवा हाउस के कैप्टन तन्मय गुप्ता और आकांक्षा यादव, शक्ति हाउस के कैप्टन शुभंकर गुप्ता और शारदा पैकरा, शांति हाउस के कैप्टन अभीरथ सिंह देव और सिमरन बेक, तथा स्मृति हाउस के कैप्टन वंश अग्रवाल और स्मृति बेक को बनाया गया।

कक्षा नायक व नायिका के तौर पर क्रमशः कक्षा-तीसरी से प्रियांशु यादव व तृषा शर्मा, कक्षा-चौथी से आदित्य त्रिपाठी व अंशिका प्रजापति, कक्षा-पाँचवीं से शोभित गुप्ता व अंगिरा यादव, कक्षा-छठवीं से वेदांत गर्ग व रूपाली प्रजापति, कक्षा-सातवीं से राघवेंद्र त्रिपाठी व परी गुप्ता, कक्षा-आठवीं से श्रीश यादव व महिमा यादव, कक्षा-नवमी से दिव्य कुमार दास व एंजल केशरी, कक्षा-दसवीं से आदर्श कश्यप व चांदनी सिंह, कक्षा-ग्यारहवीं से अमन सोनी व आरती यादव (वाणिज्य संकाय) तथा रौनक गुप्ता व सौम्या शांडिल्य (विज्ञान संकाय), कक्षा-बारहवीं से अनुभव गुप्ता व नताशा यादव (विज्ञान संकाय) तथा दक्ष अग्रवाल व रूचिका रंजन सिन्हा (वाणिज्य संकाय) से चयनित होकर अपनी-अपनी ज़िम्मेदारियों का बागडोर बख़ूबी सँभाला ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को खुद में नेतृत्व कौशल विकसित करने तथा अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा निष्ठावान बने रहने का संदेश दिया । इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों की प्रेरणादायी व सहयोगपूर्ण उपस्थिति बनी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!