रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी 2.0 को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस सुधार का असर पूरे प्रदेश में दिखेगा। जीएसटी के पहले चार स्लैब को घटाकर अब केवल 5% और 18% का स्लैब रखा गया है। पहले 28% वाले स्लैब को घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं और उद्योग दोनों को 10 प्रतिशत की कटौती का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बदलाव से उद्योग और व्यापार को फायदा होगा। साथ ही कृषि क्षेत्र के लिए भी यह लाभकारी साबित होगा। कृषि उपकरण और कीटनाशक की कीमतें कम होने से किसानों की उत्पादन लागत घटेगी और उनका मुनाफा बढ़ेगा। साय ने जोर देकर कहा कि यह सुधार आम जनता, अन्नदाता और छोटे व्यवसायियों के लिए एक बड़ा राहत पैकेज साबित होगा।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए संदेश
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आज का मुकाबला दिलचस्प होगा और टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी।

बस्तर प्रवास और समाजिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर प्रवास के दौरान उनके दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। पहला, सामाजिक भवन का उद्घाटन, और दूसरा, विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये आयोजन बस्तर क्षेत्र में विकास और सामाजिक कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!