


रायपुर/बलरामपुर। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि एवं माननीय परिवहन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से यातायात एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल एवं प्रधान आरक्षक अमित मिंज को सम्मानित किया गया। निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। वर्ष 2025 में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत कुल 1140 प्रकरणों में कार्रवाई की गई, जिसमें शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 267 मामलों में प्रभावी कार्रवाई शामिल है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

वहीं, प्रधान आरक्षक अमित मिंज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को “गोल्डन ऑवर” के भीतर अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उनके प्रयासों से वर्ष 2024 में 260 तथा वर्ष 2025 में 220 घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने दोनों पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।































