

बलरामपुर: राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिवस संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपने गीतों और नृत्यों से लोगों को झुमाया।लोकगायक सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत गीतों ने समा बांध दिया।श्री मानिकपुरी की मधुर आवाज़, लोकधुनों की लय और कलाकारों के उत्साहपूर्ण नृत्य ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह और आत्मीयता से उनके गीतों पर तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन किया।सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की परंपरा, लोककला और संगीत की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम के अंत में राज्योत्सव में अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोह लेने वाले कलाकार सुनील मानिकपुरी को जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।






















