

रायपुर: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से संघर्षरत, परिश्रमशील और आत्मनिर्भर जीवन जीने वाले श्रमिक वर्ग के प्रेरणादायी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 26 जनवरी 2026 को राजधानी रायपुर स्थित कार्यालय छत्तीसगढ़ योग आयोग, धरमपुरा में आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के उन व्यक्तियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हुए समाज को नई दिशा दी है।इस अवसर पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री तिवारी सहित हवाई सेवा क्षेत्र में कार्यरत नकुल डीपी भी उपस्थित रहेंगे।
अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि यह पहल उन श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, सफाई कर्मियों, छोटे व्यवसायियों एवं मेहनतकश नागरिकों के सम्मान हेतु है, जो अपने श्रम, आचरण और संघर्ष से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं तथा जिनकी संतानों ने शिक्षा, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे चरित्रवान और प्रेरणास्रोत व्यक्तियों को सम्मानित कर समाज में परिश्रम, आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।






















